जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, छात्र-छात्राओं ने दर्शकों का मोहा मन - युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग
हाथरस के बागला इंटर कॉलेज में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग ने मंगलवार को जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित कराया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी ने किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से छात्रों की प्रतिभाओं का निखार होता है. छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों पर मौजूद लोगों ने ताली बजाकर सराहना की.