बदायूं: किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों का धरना प्रदर्शन, एसडीएम को दिया ज्ञापन - problems of farmers
बदायूं: कांग्रेसियों ने प्रदेश प्रवक्ता डॉ. शैलेश पाठक के नेतृत्व में दातागंज तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया. साथ ही एसडीएम कुमार बहादुर सिंह को ज्ञापन भी सौंपा. कांग्रेस द्वारा कुछ दिन पूर्व किसान जन जागरण अभियान चलाया गया था. जहां कांग्रेस नेताओं ने गांव-गांव जाकर किसानों की समस्याओं को सुना था. वहीं मंगलवार को किसानों को एकत्रित कर के कांग्रेस नेता डॉ. शैलेश पाठक ने दातागंज तहसील परिसर में किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया.