उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

उन्नाव में पीएम मोदी ने छूए कार्यकर्ता के पैर, देखें VIDEO

By

Published : Feb 21, 2022, 8:59 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST

उन्नाव:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) को लेकर सियासी घमासान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. यूपी चुनाव में भाजपा के लिए वोट मांगने उन्नाव पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की रैली के दौरान मंच पर एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जो आज चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, उन्नाव में मंच पर एक भाजपा नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पैर छूने लगा, इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने इशारों-इशारों में ऐसा कुछ किया, जिसकी जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय है. दरअसल, उन्नाव में रैली के मंच पर जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे, भाजपा के उन्नाव जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार को प्रधानमंत्री को भगवान राम की एक मूर्ति भेंट करने के लिए कहा गया. भाजपा नेता अवधेश कटियार ने भगवान राम की मूर्ति भेंट करने के बाद झुककर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छुए. जैसे ही कटियार झूके, तुरंत प्रधानमंत्री ने अवधेश कटियार को मना किया. उन्होंने हाथ से इशारा कर उन्हें झूककर प्रणाम करने से रोका. हैरान तो लोग तब हो गए, जब शिष्टाचार स्वरूप खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अवधेश कटियार के पैर छुए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details