कल तक जो लाउडस्पीकर विवादित थे, अब वहीं स्कूल सद्भावना का पढ़ा रहे पाठ - लाउडस्पीकर विवादीत
उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर मंदिर-मस्जिद समेत सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारकर संबंधित थानों में रखवा दिया गया था. सैकड़ों की तादाद में उतरे यह लाउडस्पीकर लोगों के लिए सिरदर्द बन गए थे. अब प्रशासन ने इन लाउडस्पीकरों के उपयोग का एक नया रास्ता खोजा है. इसके तहत संबंधित थाने व धार्मिक स्थल के आसपास स्थित सरकारी स्कूलों में माइक व लाउडस्पीकर दान दिए जा रहे हैं. इनका प्रयोग स्कूल कॉलेजों में होने वाली सरस्वती वंदना, प्रार्थना सभा के समय होगा. अंबिका प्रसाद इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य ने बताया कि शासन के आदेश पर 2 लाउडस्पीकर उनके स्कूल को दिए गए हैं. यह अच्छी पहल है. स्कूल में होने वाली प्रार्थना सभा के समय इन लाउडस्पीकरों का स्तेमाल किया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST