PM मोदी की मां के लिए मथुरा के मंदिरों में पूजा-पाठ शुरू, देखें VIDEO - पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का स्वास्थ्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत (Heeraben Modi Health) बुधवार को अचानक खराब हो गई. उन्हें उन्हें अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीएम मोदी की मां (Narendra Modi Mother Health) के अच्छे स्वास्थ्य के लिए गुरुवार को मथुरा के मंदिरों में महिलाओं ने पूजा-पाठ किया है. पूजा पाठ कर रही महिलाओं ने बताया कि वह भगवान से हीराबेन के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रही हैं. उन्हें विश्वास है कि पीएम मोदी की मां हीराबेन जल्द स्वस्थ हो जाएंगी. वहीं, डॉक्टरों की माने तो हीराबेन का स्वास्थ्य पहले से बेहतर है. बता दें कि प्रधानमंत्री की मां हीराबेन ने इसी साल जून महीने में अपना 100वां जन्मदिन मनाई थी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST