उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

आगरा: ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने गोली मारकर की आत्महत्या, सुसाइड की वजह तलाशने में जुटी पुलिस - SSP Agra Prabhakar Choudhary

By

Published : Aug 5, 2022, 11:21 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के रहने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने शुक्रवार सुबह अपनी लाइसेंसी रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. भरथना इटावा के मूल निवासी कुबेर सिंह (59 वर्ष) अपने परिवार के साथ बिहार कुंज में रहते है. वो आगरा में ट्रैफिक पुलिस की क्रेन नंबर 8 को चलाते थे. कुबेर सिंह पिछले 10 साल से आगरा में तैनात थे. जो एक साल बाद रिटायर होने वाले थे. शुक्रवार सुबह तड़के 3.30 बजे कुबेर ने अपने घर के कमरे में लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मार ली, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी पुलिस टीम के साथ पहुंचे और घटनास्थल की जांच की. हालांकि आत्महत्या की वजह का अब तक पता नहीं चल सका है और मौके से न ही कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के दौरान घर में कुबेर की पत्नी चंद्रकांता बेटी पूजा और 11 वर्षीय भतीजा कृष्णा मौजूद था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details