उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

Independence Day : विधानसभा के बाहर हेलीकॉप्टर से की जायेगी फूलों की वर्षा, ये हैं तैयारियां - विधानसभा लखनऊ

By

Published : Aug 13, 2022, 5:41 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST

लखनऊ : आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधानसभा के सामने होने वाले समारोह की रियल टाइम रिहर्सल (Real time rehearsal) शनिवार को की गई. मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने जायजा लिया. रियल टाइम रिहर्सल में मंडलायुक्त डॉ. रौशन जैकब, पुलिस आयुक्त एसबी शिरोडकर व जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार उपस्थित रहे. रिहर्सल में समस्त समूहों ने प्रतिभाग किया. मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने रिहर्सल में आए हुए समस्त समूहों से संवाद भी किया. इसके बाद सुबह 9 बजे मुख्य सचिव ने ध्वजारोहण किया. 15 अगस्त को हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की जायेगी. कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित समस्त समूहों, अधिकारियों, कर्मचारियों व लोगों ने राष्ट्रगान के सम्मान में सावधान की मुद्रा में खड़े होकर राष्ट्रगान सुना. इसके बाद स्कूली बच्चों व सांस्कृतिक विभाग ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया. इस दौरान संगीत नाट्य अकादमी ने कथक नृत्य नाटिका सबका गर्व तिरंगा, भातखंडे सांस्कृतिक विवि ने देश भक्ति गायन व सांस्कृतिक विभाग ने प्रदेश के लोक कलाकारों द्वारा तिरंगा मेरी शान की प्रस्तुति दी गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details