'हर घर तिरंगा, हर मन तिरंगा, तिरंगा मेरी शान, तिरंगा मेरी...', पद्मश्री सोमा घोष की अनोखी अपील - हर घर तिरंगा अभियान
पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव (azadi ka amrit mahotsav) मनाया जा रहा है. वाराणसी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'हर घर तिरंगा अभियान' (har ghar tiranga abhiyan) का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि 1 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक सभी अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लगाएं. इसे लेकर अब बनारस घराने के कलाकार भी लोगों से अपील कर रहे हैं. इसी क्रम में भारत रत्न स्वर्गीय उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की पुत्री (bismillah khan daughter) एवं पद्मश्री लोक गायिका सोमा घोष (Padmashree Soma Ghosh) ने अपने अंदाज में पूरे देशवासियों से घरों और अपने प्रतिष्ठानों में राष्ट्रध्वज लगाने की अपील की. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमारे देश की आजादी की 75वां वर्षगांठ (75th independence day) है. पूरा देश अमृत महोत्सव मना रहा है. पीएम मोदी ने हम सभी को अपने कार्यस्थल और निवास स्थल पर तिरंगा फहराने को कहा है. हम तिरंगा फहराकर इस जन आंदोलन को आगे बढ़ाएं. हर घर तिरंगा, हर मन तिरंगा, तिरंगा मेरी शान तिरंगा मेरी जान.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST