'टुकड़े टुकड़े हो भारत के ये नहीं गंवारा है' से गूंजा कांग्रेस पार्टी कार्यालय
लखनऊ : 'टुकड़े टुकड़े हो भारत के ये नहीं गंवारा है, अपने-अपने मजहब हैं मुल्क तो हमारा है' इन पंक्तियों के साथ संजय मिश्रा 'शौक़' ने यूपी कांग्रेस पार्टी कार्यालय में राजीव गांधी की 78वीं जयंती के मौके पर कवि सम्मेलन की शुरुआत की. इस मौके पर देश भर से आये 15 से अधिक कवियों ने अपनी कविताओं से कांग्रेसियों में ऊर्जा भरी. कांग्रेस पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती शनिवार को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों, ब्लाक व गांवों में लोगों के बीच उनके योगदान, उपलब्धियों और बलिदान के बारे में बताया. यूपी कांग्रेस ने लखनऊ के सभी प्रमुख चौराहों को भी सजाया. कवि सम्मेलन में डॉ. बलवंत सिंह, सुहेल काकोरिवी, डॉ. फखरुद्दीन आलम, संजय मिश्रा 'शौक़', हसन काज़मी, तारा इकबाल व संपत सरल समेत तमाम कवि मौजूद रहे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST