अंग्रेजों के बनाए ऐतिहासिक पक्का पुल की जांच शुरू, भारी वाहनों के आवागमन पर लग सकता है पूर्णतया प्रतिबंध - ऐतिहासिक पक्का पुल
ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर से बड़ा असर देखने को मिला है. लखनऊ के ऐतिहासिक पक्का पुल की जांच शुरू कर दी गई है. हाल ही में ईटीवी भारत ने अंग्रेजों द्वारा बनाए इस पुल की दरारें और और जर्जर हालात दिखाई थी. इसके बाद PWD के वरिष्ठ अधिकारियों और इंजीनियरों ने पुल के स्ट्रक्चरल हेल्थ टेस्ट की शुरुआत की है. चीफ इंजीनियर अशोक अग्रवाल ने बताया कि अभी तीन दिनों तक जांच करेंगे. फिलहाल पुल पर 72 घंटों के लिए यातायात बंद किया गया है. अगर जांच के बाद अगर कमी पाई गई तो इस पर भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतया बंद करना होगा. हालांकि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST