इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम ने लापता मासूस को मां से मिलवाया, जानें कैसे गायब हुई थी बच्ची - फिरोजाबाद में बच्ची लापता
फिरोजाबाद नगर निगम (Firozabad Municipal Corporation) का इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (Intelligence Traffic Management System Firozabad) चार साल की एक मासूम बच्ची को उसकी मां से मिलवाने में मददगार साबित हुआ. यह मामला जनपद के नारखी थाना क्षेत्र का है. जहां सोमवार को गांव कपावली निवासी बसंत उपाध्याय की चार साल की मासूम बेटी अविका अपनी मां रश्मि उपाध्याय के साथ जिला अस्पताल (Firozabad District Hospital) में दवा लेने आई थी. मां पर्चा बनवाने के लिए लाइन में लगी थी. इसी दौरान उसकी बेटी अचानक गायब (four year old girl missing) हो गई. बच्ची के न मिलने पर रश्मि ने अपने पति बसंत को इसकी जानकारी दी. बसंत ने पुलिस और नगर निगम के कन्ट्रोल रूप को जिला अस्पताल से बच्ची के लापता (Girl missing from Firozabad District Hospital) होने की सूचना दी, जिसके बाद कुछ देर के बाद इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए बच्ची को ढूंढ निकाला गया है. बच्ची के मिलने के बाद रश्मि और बसंत ने राहत की सांस ली है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST