फिरोजाबाद के बाद अब कांस्टेबल ने खोली गाजीपुर पुलिस लाइन में फैली गंदगी की पोल, Video Viral - कांस्टेबल मनोज कुमार का नया वीडियो
फिरोजाबाद जिले में खराब खाने की शिकायत कर वायरल हुए कांस्टेबल मनोज कुमार ने एक और वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में कांस्टेबल ने गाजीपुर पुलिस लाइन के किचन के सामने बने शौचालय और बेसिन की गंदगी उजागर की है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है. अधिकारियों ने जांच से पहले कैमरे पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. बता दें कि इससे पहले फिरोजाबाद में कांस्टेबल मनोज कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो खाने की शिकायत करते हुए नजर आ रहे थे. इस मामले के बाद उन्होंने बर्खास्त करने की धमकी दिए जाने की बात कही थी. अलीगढ़ निवास मनोज कुमार गाजीपुर में पुलिस लाइन में तैनात है. यहां आने के बाद मनोज कुमार गाजीपुर पुलिस लाइन के मेस के खराब खाने और शौचालय में गंदगी का वीडियो साझा किया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST