मोहन भागवत के जनसंख्या नियंत्रण के बयान का अखिल भारतीय संत समिति ने किया समर्थन - Bhagwat statement of population
वाराणसी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बढ़ती जनसंख्या पर चिंता व्यक्त की थी. जनसंख्या वृद्धि पर दिए गए मोहन भागवत के बयान का अखिल भारतीय संत समिति ने समर्थन किया है. गुरुवार को स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने कहा कि सीमित संसाधन और असीमित जनसंख्या है. अखिल भारतीय संत समिति ने व्यक्तिगत सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर रखी है. कोर्ट के निर्णय आने में देरी होगी. इसलिए सरकार को विचार करना है. जब देश में जनसंख्या जिहाद के द्वारा उसके बुद्धि और विवेक से ज्यादा अधिक उसके मत का महत्व है. वह पढ़ा लिखा हो चाहे अनपढ़ हो ऐसी परिस्थितियों में देश को बचाए रखने के लिए जनसंख्या नियंत्रण जरूरी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST