जन्मदिन के मौके पर सरेआम हुआ लहराया तमंचा, देखें वीडियो... - लखनऊ की ताजा खबर
लखनऊ: राजधानी से एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें कुछ युवकों द्वारा कई राउंड फायरिंग की जा रही है. बताया जाता है कि यह वीडियो लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके का है. यहां बर्थडे मानने के दौरान युवकों ने फायरिंग की गई. हद तो तब हो गई जब पुलिस को इस घटना की भनक तक नहीं पड़ी. आप वीडियो में साफ देख सकते है कि किस तरह से कारों पर चढ़कर युवकों द्वारा हल्ला मचाया जा रहा है. तभी एक युवक आता है और पिस्टल निकालकर कई राउंड फायरिंग कर देता है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को लगी तो हड़कंप मच गया. मौके पर आनन-फानन पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की पहचान शुरू कर दी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST