मेरठ में पीएसी जवानों पर अफवाह फैलाकर भीड़ ने बोला हमला, वीडियो वायरल
मेरठ: जनपद में एक्सीडेंट की अफवाह फैला पीएसी के वाहन पर भीड़ ने हमला बोल दिया. दरअसल, घटना में भीड़ में शामिल लोगों ने पीएसी के जवानों से मारपीट की. पुलिस चौकी में घुसकर पीएसी के जवानों ने अपनी जान बचाई. यही नहीं, भीड़ ने पुलिस के वाहन में भी तोड़फोड़ की. भीड़ ने पीएसी के जवानों को घेरने की और गाड़ी से खींचने का प्रयास किया. घटना मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी पुलिस चौकी की है. गौरतलब है कि दंपत्ति की पीएसी की गाड़ी से कुचलकर मारने की अफवाह फैलाई गई. पीएसी वाहन चालक ने जान बचाने के लिए गाड़ी दौड़ाई तो भीड़ ने जाकिर कॉलोनी पुलिस चौकी पर पीएसी के जवानों को घेर लिया. पीएसी वाहन में भीड़ ने आग लगाने का भी प्रयास किया. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और किसी तरह हालात को काबू किया. एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि पुलिस की वर्दी देखकर भी हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वाले भी जेल जाएंगे. कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. वीडियो फुटेज देखकर पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST