उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

शिकोहाबाद सीट से कांग्रेस ने दिया शशि शर्मा को टिकट, जानिए क्या होंगी उनकी प्राथमिकताएं - Congress candidate Shashi Sharma

By

Published : Jan 19, 2022, 4:35 PM IST

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: up assembly election 2022: कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी, उस सूची में 125 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई थी. फिरोजाबाद जिले की कुल पांच विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने चार सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए थे. खास बात यह है कि चार प्रत्याशियों में से तीन सीटों पर महिला उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है, जबकि जसराना विधानसभा इलाके से युवा प्रत्याशी को टिकिट मिला है. इन्ही उम्मीदवारों में एक नाम शशि शर्मा का भी है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के लक्ष्य के मुताबिक वह काम करेंगी. उन्होंने कहा कि इलाके में जो समस्याएं हैं उनको दूर की जाएगी. कांग्रेस की जो भी प्रतिज्ञा है उसके अनुरूप काम करेंगी. आपको बता दें कि फिरोजाबाद जिले में तीसरे चरण में यानी 20 फरवरी को मतदान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details