बारात में जमकर नाची बार-बालाएं, कोरोना गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां - प्रयागराज ताजा खबर
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना से बचाव के लिए तमाम जरूरी एहतियात बरत रही है. इसको देखते हुए कोरोना कर्फ्यू को बढ़या गया है. इसके बावजूद जिले के मांडा थाना कोसडा कला गांव में बारात में बार बालाओं का डांस हो रहा है. बार बालाओं को देखने के लिए जमकर भीड़ इकट्ठा है. लोग बिना मास्क लगाए हुए बार बालाओं का डांस देख रहे हैं. इस दौरान, सोशल डिस्टेंसिग की जमकर धज्जियां भी उड़ाईंं जा रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने वीडियो को लेकर जांच में जुट गई है और दोषियों की तलाश कर रही है.