अकबरपुर रनिया विधानसभा क्षेत्र की बेटियां बोलीं- जो सरकार देगी रोजगार उसे ही देंगे वोट - अकबरपुर रनिया विधानसभा क्षेत्र
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर घमासान जारी है. इस चुनावी समर में सभी राजनीतिक दल वोटरों को रिझाने का हर संभव प्रयास कर रहे है. ऐसे माहौल में ईटीवी भारत की टीम ने जनपद कानपुर देहात की अकबरपुर रनिया विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर युवतियों और छात्राओं से विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर चुनावी चौपाल में चर्चा की और उनका मूड जाना. छात्राएं बोलीं कि उन्हें अच्छी कानून व्यवस्था चाहिए. छात्राओं और शिक्षिकाओं ने बताया कि जो आज सूबे में अपराध हो रहे हैं वो नहीं होने चाहिए. अपराध पर लगाम लगनी चाहिए, तभी पूरे तरीके से रामराज्य आ पायेगा. उन्होंने कहा कि जो सरकार रोजगार और योजनाओं का लाभ देगी, उन्हीं को वे वोट देंगी. ये वो छात्राएं हैं जो पहली बार 2022 के विधानसभा चुनाव में मतदान करेगी.
Last Updated : Dec 7, 2021, 2:46 PM IST