VIDEO: बिरहा लोक गायक मनु यादव हैं 'टंग कैचिंग' गाने के सम्राट
आजमगढ़ महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देने पहुंचे लोक गायक बिरहा सम्राट मनु यादव की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया. सबसे खास बात यह है कि मनु यादव 'टंग कैचिंग' जीभ को लोहे की संसि से पकड़कर गाना गाते हैं.