उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

दिल्ली-मेरठ रैपिड कॉरिडोर से आसान होगा सफर, 3 घंटे की दूरी 2 घंटे में होगी पूरी

By

Published : Oct 5, 2021, 7:00 PM IST

भारत का पहला आरटीसी कॉरिडोर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCTRC) द्वारा बनाया जा रहा है. करीब 82 किलोमीटर लंबे दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सबसे घनी आबादी वाले मार्गों से गुजरते हुए दिल्ली को उत्तर प्रदेश से जोड़ेगा. यह कॉरिडोर क्षेत्र के विकास के लिए फायदेमंद होगा. इस कॉरिडोर के आस पास जो विभिन्न टाउनशिप और आर्थिक गतिविधि के केन्द्र हैं. उनको भी एक दूसरे से जोड़ने में मदद मिलेगी. प्रधानमंत्री मोदी ने यहां अरबन कॉन्क्लेव में लगी प्रदर्शनी में रैपिड रेल सिस्टम के स्टाल को देखा. ऐसा दावा किया जा रहा है कि 2023 तक इस परियोजना के तहत 82 किमी में से 70 किमी का एलिवेटेड कॉरिडोर की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. इससे महज डेढ़ घण्टे में मेरठ की यात्रा पूरी हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details