चोरी के इल्जाम में युवक को बांधकर पीटा, वीडियो वायरल - ballia news
बलिया में सहतवार थानाक्षेत्र में मंगलवार को एक युवक पर चोरी का इल्जाम लगा कर ग्रामीणों ने करंट का झटका देकर पीटा. हाला की घटना को संज्ञान में लेते हुए सतवार पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ दर्ज कर लिया है. सीओ बांसडीह रोड प्रीति त्रिपाठी ने बताया की सुरहीया गांव में एक व्यक्ति की पीटई का वीडियो वायरल हो रहा है. कुछ लोगों द्वारा युवक को बंधक बनाकर पीटा जा रहा था. इस संबंध में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.