मथुरा: धूमधाम से मनाया जा रहा होली का त्योहार, देखें वीडियो - मथुरा में धूमधाम से मनाई जा रही होली
उत्तर प्रदेश के मथुरा में होली का रंग उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. शहर के अलग-अलग चौराहों पर ढोल-नगाड़ों की धुन पर स्थानीय और श्रद्धालु झूमते नाचते गाते हुए नजर आ रहे हैं. होली के रंग में हर कोई सराबोर होना चाहता है. होली के हुड़दंग को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए. मथुरा में 40 दिन तक धूमधाम से होली मनाई जाती है.