'अरविंद केजरीवाल' को चाट बेचते देखा? देखिए हमशक्ल का VIDEO - Selling chaat In Gwalior
भोपाल: कल्पना कीजिए अगर किसी नुक्कड़ पर आपको दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जैसा कोई आदमी चाट बेचता मिल जाए तो कैसा लगेगा. मध्य प्रदेश के जिला ग्वालियर में एक चाट वाले का वीडियो वायरल हो रहा है, जो हूबहू अरविंद केजरीवाल की तरह लगता है. फूड ब्लॉगर करन दुआ ने केजरीवाल के हमशक्ल का वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया है. यह वीडियो दिल से फूडी नाम के यूट्यूब चैनल पर है. विडियो को दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो में स्टाल के मालिक बताते हैं कि उनसे कई लोगों ने कहा है कि वह दिखने में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरह लगते हैं. फूड बलॉगर करन दुआ ने मजाक में कहा कि अगर वह एक मुफलर लगा लें तो वह हूबहू अरविंद केजरीवाल की तरह नजर आएंगे.