मेरठः बीच सड़क पर कैंटर में लगी भीषण आग, इलाके में मचा हड़कंप - बीच सड़क
मेरठः थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के लखीपुरा इलाके में गुरुवार को बीच सड़क पर कैंटर में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि बिजली के तारों से आग लगी है. सकरी रोड पर कैंटर में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. दमकल की गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक में लाखों का माल जलकर खाक हो गया. आग इतनी भीषण थी कि देखने वालों के होश उड़ गए. अच्छी बात यह रही कि इस हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर पूरी तरह से महफूज हैं.