धरने पर बैठे किसान नेता राकेश टिकैत, ये रही वजह - मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली
मुजफ्फरनगर जिले की शहर कोतवाली में मंगलवार को राकेश टिकैत ने धरना प्रदर्शन किया. थाने में कार्यकर्ताओं के साथ किसान नेता राकेश टिकैत धरने पर बैठ गए. वहीं अस्पताल में बीकेयू कार्यकर्ताओं पर हंगामा करने के आरोप में पुलिस ने कार्रवाई के तहत सात बीकेयू कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है. टिकैत का कहना है कि पुलिस ने गलत तरीके से कार्रवाई की है. सोमवार रात मुजफ्फरनगर प्रकाश चौक स्थित होटल पर तितावी के दो ग्रामीणों और होटल मालिक के बेटों के बीच मारपीट हो गई थी. घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. बाद में पुलिस ने तोड़फोड़ व मारपीट के मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST