कोरोना का खौफ: रामपुर में प्रशासन ने कुछ इस अंदाज में लोगों को किया जागरूक - यूपी में लॉकडाउन
रामपुर: कोरोना वायरस की भयावहता को नजरअंदाज करने वाली जनता को जागरूक करने के लिए प्रशासन ने अनोखी पहल की है. यहां बाहर से आने वाले लोगों पर प्रशासन की नजर बनी हुई है. रामपुर के आसपास के जिले मुरादाबाद और बरेली में पूर्ण रूप से लॉकडाउन किए गए हैं. इसके बावजूद भी जनता में कोरोना संक्रमण को लेकर ढिलाई बरत रही है. जिसको लेकर अब रामपुर जिला प्रशासन ने नई पहल की है. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार ने ऐसे ही लोगों से पूछताछ की. साथ ही प्रशासन के निर्देशों को मजाक समझने वालों पर अनोखा फार्मूला अप्लाई किया. दरअसल ऐसे लोगों को पंपलेट देकर शर्मिंदगी का एहसास कराया. पंपलेट पर लिखा गया है 'मैं समाज का दुश्मन हूं, मैं मुंह पर मास्क नहीं लगाऊंगा.'