प्रयागराज: द्वादश शिवलिंग बना रहा आकर्षण का केंद्र, दर्शन के लिए लगा रहा तांता - प्रयागराज समाचार
प्रयागराज में लोकनाथ चौराहा से द्वादश शिवलिंग लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा. लोग इस रूप को देखने के लिए दूरदराज से आए थे. इतना ही नहीं शहर के हर इलाकों से गुजरते हुए द्वादश शिवलिंग जब भगवान शइव की बारात में शामिल हुआ, तो लोग भगवान शिव के नारे लगाते हुए झूम उठे. 15 फीट ऊंची और 9 फुट चौड़ी शिवलिंग, जिसमें काशी विश्वनाथ, सोमनाथ, केदारनाथ जैसे तमाम शिव स्थानों को दर्शाया गया.