सीतापुर: लॉकडाउन में मजदूर बेहाल, परिवार सहित भूख हड़ताल पर बैठा - परिवार सहित भूख हड़ताल
सीतापुर: जिले के सिधौली विकास खण्ड क्षेत्र के रैतला गांव में एक परिवार लॉकडाउन के दौरान भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है. शासन द्वारा कोई राहत न मिलने से आहत भूमिहीन मजदूर अपने परिवार सहित गांव में ही भूख हड़ताल पर बैठा है. विकास खण्ड सिधौली क्षेत्र की ग्राम पंचायत पहाडापुर के मजरा रैतला गांव निवासी राजेन्द्र पुत्र हरदेव का आरोप है कि सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन के दौरान मजदूरी न मिलने के चलते घर मे बचा हुआ राशन खत्म हो गया. राशन कार्ड न होने से कोटेदार ने राशन देने से मना कर दिया. ग्राम प्रधान राशन कार्ड बनवाने के लिए दिए थे, लेकिन प्रधान द्वारा कोई भी राहत नहीं दी गई. आपूर्ति कार्यालय सिधौली में राशन कार्ड के लिए लॉकडाउन के दौरान दो बार ऑनलाइन की रसीद जमा की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. घर में कुछ खाने को नहीं बचा है. दो मासूम बच्चों की भूख नहीं देखी जा रही, जिसके चलते मजबूर होकर अपने परिवार के साथ घर के बाहर भूख हड़ताल पर बैठा हुआ हूं.