गुरुजी की मच्छरदानी में घुसा सांप, बोले- इसे मुझसे प्यार हो गया है... - वायरल वीडियो
यूपी के कानपुर देहात के सरकारी शिक्षक नवीन दीक्षित का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि शिक्षक नवीन किस तरह एक लकड़ी की मदद से सांप को पकड़ रहे हैं. जहरीले सांप को अपने हाथों में उठाकर वह चुटीले अंदाज में कह रहे हैं कि इस सांप को मुझसे प्यार हो गया है. इस कारण यह मुझे आज देखने के लिए आया हुआ था. वह वन्य जीव संरक्षण के बारे में भी बता रहे हैं. साथ ही वह सांपों की विशेषता बताते हुए उन्हें बचाने की अपील कर रहे हैं. दरअसल, यह सांप उनकी मच्छरदानी में घुस गया था. जब शिक्षक ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह घर के बाहर आ गया. यह वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर लोग शिक्षक की हिम्मत और जीव-जंतुओं के प्रति उनके प्रेम की सराहना कर रहे हैं. इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.