मथुरा में डीएम के पैरों पर गिर पड़ी महिला, वीडियो वायरल - जिलाधिकारी मथुरा नवनीत चहल
रविवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक जिला अस्पताल मथुरा का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे. वहीं, जनपद के आला अधिकारी भी जिला अस्पताल में मौजूद थे. इस दौरान अचानक से दो महिलाएं जिलाधिकारी के पैरों में गिरकर गुहार लगाती हुई नजर आईं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बताया जा रहा है कि 16 दिन से महिला का पति गायब था. कोई सुराग न लगने के चलते और पुलिस की कार्यशैली से परेशान होकर महिला अपनी सास के साथ डिप्टी सीएम से मिलना चाह रही थी. लेकिन, जब उसे डिप्टी सीएम से नहीं मिलने दिया गया तो महिला अपनी सास के साथ जिलाधिकारी मथुरा नवनीत चहल के पैरों में गिरकर न्याय की गुहार लगाती हुई नजर आई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST