PM Modi से मिलकर बोली कानपुर की अमिन्या- 'मैं बेहद भाग्यशाली हूं' - परीक्षा पर चर्चा 2022
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आज आयोजित हुए परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में कानपुर की बेटी अमिन्या ने पीएम मोदी से संवाद किया. पीएम से संवाद करने के बाद अमिन्या ने कहा कि मैं बेहद भाग्यशाली हूं, जो मेरी मुलाकात PM Modi से हुई. जैसे ही पीएम सर, मेरे सामने आए तो एक पल के लिए मुझे यकीन नहीं हुआ. अमिन्या ने कहा कि पीएम से बात करने के बाद उसका आत्मविश्वास बढ़ गया. बता दें कि अमिन्या कानपुर के सरसौल स्थित नवोदय विद्यालय में 11वीं की छात्रा है. अमिन्या सिंह ने लखनऊ संभाग के अंतर्गत आने वाले यूपी व उत्तराखंड के सभी 87 स्कूलों की संयुक्त रूप से आयोजित हुई पेंटिंग प्रतियोगिता में पहला स्थान पाया था. अमिन्या ने जो पेंटिंग तैयार की थी, उसमें नवाचार का संदेश प्रदर्शित हो रहा था.
Last Updated : Apr 2, 2022, 9:00 AM IST