उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Apr 3, 2023, 11:35 AM IST

ETV Bharat / state

वाराणसी में युवक का गला रेत कर हत्या, नहर के पास मिला शव

सोमवार को वाराणसी में युवक की हत्या (Murder in Varanasi) का मामला सामने आया. युवक का शव नहर के पास मिला. डीएसपी आरती सिंह का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

Etv Bharat
Murder in Varanasi Youth strangled to death in Varanasi वाराणसी में युवक का गला रेत कर हत्या वाराणसी में युवक की हत्या वाराणसी में मर्डर

वाराणसी:रोहनियां थाना क्षेत्र स्थित एरिया में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. युवक का शव रोहनिया के गंगापुर मार्ग के बीच खुलासपुर नहर के पास मिला. गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया था. शव के पास ही युवक के जूते भी मिले हैं. स्थानीय लोगों ने देखा, तो पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही मौके पर डीएसपी, एसीपी व थाना प्रभारी पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया. युवक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा.


मामला रोहनिया थाना क्षेत्र के खुलासपुर का है. यहां पर सोमवार सुबह नहर के पास युवक का शव मिलने पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पुलिस की टीम व फॉरेंसिक टीम पहुंची. वाराणसी में युवक की हत्या (Murder in Varanasi) के मामले में डीएसपी आरती सिंह ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. डॉग स्क्वॉयड की टीम में मौजूद डॉग ने घटनास्थल से 100 मीटर दूर तक सूंघा. आशंका जताई जा रही है कि इसी रूट से हत्यारे आए होंगे या फिर पहले से ही हत्या करने के बाद यहां पर शव को फेंक दिया होगा. हालांकि मौके पर कहीं पर भी घसीटने या फिर खून गिरा हुआ नहीं मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस टीम युवक के शव की शिनाख्त करने में जुटी है.

ईंट-भट्ठे के पास मिला शव: युवक का शव ईंट भट्ठे के पास पाया गया. आशंका जताई जा रही है कि गले को किसी नुकीली चीज से रेता गया है. शव के पास युवक के जूते मिले हैं. शरीर के किसी हिस्से में चोट के निशान नहीं मिले. युवक ने काली पैंट और हल्की नीली रंग की शर्ट पहन रखी है. उसके पास से कोई और कागजात भी नहीं मिले, जिससे पहचान हो सके.

मौके पर डीएसपी आरती सिंह, एसीपी विदुश सक्सेना, थाना प्रभारी समेत पुलिस की टीम पहुंची. पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है. घटना के खुलासे के लिए टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में छापा, चम्मच से बने चाकू और लाइटर मिले

ABOUT THE AUTHOR

...view details