वाराणसी: वाराणसी में होटलों में अवैध तरीके से गैस इस्तेमाल किया जा रहा है कहीं ना कहीं प्रशासन की लापरवाही भी है तभी इन गैस सिलेंडरों का इस्तेमाल धड़ल्ले से हो रहा है जो आए दिन किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है. बालाजी अतिथि गृह में गैस सिलेंडर विस्फोट में अभिनव नामक युवक घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आग पर तो काबू पा लिया.
वाराणसी: गैस सिलेंडर विस्फोट में युवक घायल, जांच में जुटी पुलिस - varanasi city news
वाराणसी में आये दिन अवैध तरीके से छोटे गैस इस्तेमाल किये जा रहे हैं. गैस सिलेंडर के फटने की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं. एक और गैस सिलेंडर का मामला सामने आया है.
युवक घायल
क्या है पूरा मामला:
- युवक को घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगो के साथ मिलकर आग पर काबू पाया.
- प्रशासन द्वारा हो रही लापरवाही की वजह से इस तरीके की घटना सामने आती है.
- किसी भी छोटे गैस सिलेंडर को होटल या अन्य जगहो पर काम में नहीं लाया जा सकता.
- धड़ल्ले से वाराणसी के छोटे-बड़े होटलों में लगातार छोटे गैस सिलेंडरों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
जिस तरीके से पूरी घटना हुई है वह कहीं ना कहीं जांच के दायरे में है और पुलिस जांच भी करेगी जांच के दौरान जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-थाना अध्यक्ष (दशाश्वमेध)