उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जब बुर्का पहनकर प्यार का इजहार करने पहुंचा युवक... - Outpost Incharge Dinesh Kumar Maurya

वाराणसी में एक युवक लेडीज सूट और उस पर बुर्का पहनकर एक तरफा प्यार में इजहार करने पहुंचा था. वहीं, भेद खुलने पर पुलिस ने युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
एक तरफा प्यार में इजहार करने पहुंचा युवक

By

Published : Feb 1, 2022, 10:20 PM IST

वाराणसी : जिले के लोहता क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की सुबह एक युवक लेडीज सूट और उसके ऊपर बुर्का पहनकर एक तरफा प्यार में इजहार करने पहुंचा था. चेहरे से उसने जैसे ही नकाब हटाया तो उसका सारा भेद खुल गया. युवक को देखते हुए युवती के परिजनों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, तो मारपीट शुरू हो गई. इस बीच युवक ने बुर्के में छुपाकर रखा देशी कट्टा निकाल लिया और डरा धमका कर फरार हो गया. इसके बाद परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ लोहता थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया. पुलिस ने युवक को असलहा के साथ गिरफ्तार कर लिया. युवक की पहचान एजाज अहमद के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ेंःकासगंज में मोदी, योगी, अमित शाह का आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, युवक गिरफ्तार


लोहता थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह कोटवा क्षेत्र के एक गांव में सूचना मिली कि बुर्का पहनकर एक युवक घर में घुसा गया था. छेड़खानी करते हुए देशी कट्टा दिखाने के मामले में एक तहरीर लोहता पुलिस को मिली थी. तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई. इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार मौर्य दलबल के साथ भरथरा गांव तिराहे के पास पहुंचे और आरोपी एजाज को धर दबोचा. उसके पास से 315 बोर का एक कारतूस के साथ देशी कट्टा बरामद किया. पुलिस की ओर से पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details