उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Varanasi News: बाइक के नंबर प्लेट पर लिखा 'योगी सेवक', पुलिस ने किया 6 हजार का चालान

वाराणसी के शहरी क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए ई-चालान (E-Challan in Varanasi) व्यवस्था आने के बाद वाहन चालकों ने नंबर प्लेटों से छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है.

वाराणसीः
वाराणसीः

By

Published : Feb 21, 2023, 10:29 PM IST

वाराणसीःइन दिनों ट्रैफिक पुलिस द्वारा ई-चालान से बचने के लिए लोग तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. वाराणसी में मंगलवार को ऐसे ही एक वीडियो व तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. जिसमें एक युवक अपने बाइक के नंबर प्लेट को भगवा कलर मे रंगे हुए है. साथ ही उस पर अपने नंबर के साथ 'योगी सेवक' लिखा है. वायरल वीडियो का वाराणसी पुलिस ने संज्ञान में लेकर 6 हजार का चालान काट दिया.

वाराणसी के भोजूबीर से अर्दली बाजार जाते समय मंगलवार को एक युवक अपनी बाइक के नंबर प्लेट में छेड़छाड़ कर उसको भगवा कलर से रंग कर उस पर नंबर के अलावा योगी सेवक लिख दिया. रोड से जाते समय किसी ने उसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो व तस्वीरों को गंभीरता से लेते हुए वाराणसी पुलिस ने बाइक का 6 हजार रुपये का चालान कर दिया. वहींं, अब मोटरसाइकिल के चालान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ऐसे ही पिछले दिनों वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र में भी एक मामला सामने आया था. जहां अर्दली बाजार में नंबर की जगह ठाकुर लिखी कार का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जुर्माने लगाने के बाद कार को ही सीज कर दिया था. बता दें कि पुलिस वाहनों की चेकिंग के दौरान इस समय ई-चालान कर रही है. बिना हेलमेट के साथ ही गाड़ी की फोटो लेकर उसका चालान कर देते हैं. साथ ही यातायात पुलिस गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर से गाड़ी मालिक के पते पर उस चालान को भेज देते हैं. ऐसे में अब गाड़ी मालिक चालान से बचने के लिए गाड़ी के नंबर प्लेट से ही खिलवाड़ कर रहे हैं. वहीं, ऐसे लोगों का पुलिस द्वारा चालान भी किया जाता है.

यह भी पढ़ें- VIRAL VIDEO: हरदोई में बाइक पर रोमांस, युवती को पेट्रोल टंकी पर बैठाकर भरी रफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details