वाराणसी :धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में रविवार को योग गुरु बाबा रामदेव पहुंचे. बाबा रामदेव ने सबसे पहले बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन और अभिषेक किया. मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने योग गुरु का स्वागत किया. उन्हें अंग वस्त्र भेंट किया. मंदिर प्रांगण में मौजूद ब्राह्मणों ने प्रसाद भी दिया. भक्तों ने हर हर महादेव की उद्घोष से योग गुरु का स्वागत किया.
योग गुरु बाबा रामदेव इसके बाद प्रसिद्ध अन्नपूर्णा मंदिर पहुंचे. महंत शंकरपुरी से मुलाकात की. महंत ने आश्रम द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों के बारे में बताया. इसके अलावा मां के गर्भ गृह में ले जाकर पूजन भी कराया. कुमकुम का तिलक लगाया गया. इस दौरान योग गुरु को स्मृति चिन्ह और दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया गया. रामदेव काफी देर तक महंत के साथ मंदिर में मौजूद रहे.