उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योग गुरु बाबा रामदेव पहुंचे बनारस, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन-पूजन - योग गुरु बाबा रामदेव पहुंचे वाराणसी

वाराणसी में रविवार को योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev reached Banaras ) पहुंचे. उन्होंने वहां के मंदिरों में दर्शन-पूजन किया. वह किसी निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए शहर पहुंचे थे.

http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/10-September-2023/up-var-1-babaram-dev-with-photo-up10036_10092023144702_1009f_1694337422_230.jpg
http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/10-September-2023/up-var-1-babaram-dev-with-photo-up10036_10092023144702_1009f_1694337422_230.jpg

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 10, 2023, 6:00 PM IST

वाराणसी :धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में रविवार को योग गुरु बाबा रामदेव पहुंचे. बाबा रामदेव ने सबसे पहले बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन और अभिषेक किया. मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने योग गुरु का स्वागत किया. उन्हें अंग वस्त्र भेंट किया. मंदिर प्रांगण में मौजूद ब्राह्मणों ने प्रसाद भी दिया. भक्तों ने हर हर महादेव की उद्घोष से योग गुरु का स्वागत किया.

योग गुरु बाबा रामदेव इसके बाद प्रसिद्ध अन्नपूर्णा मंदिर पहुंचे. महंत शंकरपुरी से मुलाकात की. महंत ने आश्रम द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों के बारे में बताया. इसके अलावा मां के गर्भ गृह में ले जाकर पूजन भी कराया. कुमकुम का तिलक लगाया गया. इस दौरान योग गुरु को स्मृति चिन्ह और दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया गया. रामदेव काफी देर तक महंत के साथ मंदिर में मौजूद रहे.

बाबा रामदेव काशी के कोतवाल कहे जाने वाले बाबा काल भैरव के दरबार में पहुंचे. यहां पर उन्होंने दर्शन किया. बाबा के दर पर माथा टेका. काल भैरव मंदिर में आरती की. वहां पर भक्तों ने हर हर महादेव का जयघोष किया. रविवार के दिन अचानक अपने बीच में योग गुरु बाबा रामदेव को पाकर हर कोई चकित रह गया. कई लोगों ने बाबा रामदेव की तस्वीरों को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया. बाबा रामदेव साधारण तरीके से विभिन्न मंदिरों में दर्शन पूजन किया. बताया जा रहा है कि वह किसी व्यक्तिगत कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए काशी पहुंचे.

यह भी पढ़ें :'भारत ने चंद्रमा पर गाड़ा तिरंगा, विश्व ने देखा विक्रम का पराक्रम', चंद्रयान की लैंडिंग पर बोले बाबा रामदेव

राजनीतिक लालसा नहीं, भारत का भविष्य संवारने वाले का दूंगा साथ : रामदेव

ABOUT THE AUTHOR

...view details