वाराणसी: जिले के सैकड़ों बुनकरों ने फ्लैट रेट पर बिजली की मांग को लेकर बेनीपुर गांव में प्रदर्शन किया. उन्होंने डीहबाबा के पास मुंह पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया. वहीं मिर्जामुराद क्षेत्र के नागेपुर, बेनीपुर, मेहंदीगंज आदि गांव से आए सैकड़ों बुनकरों ने बेनीपुर उसरापट्टी गांव के डीहबाबा मंदिर पर एकत्रित होकर सभा किया. वहीं बुनकरों ने बढ़े हुए बिजली दाम के विरोध में नारे लगाये.
वाराणसी: बिजली बिल से तंगहाल बुनकरों ने मुंह पर पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन - protest after electricity bill increased
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में बुनकरों ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने बिजली की बढ़ी दरों को लेकर नाराजगी जताते हुए विरोध किया.
आक्रोशित बुनकरों ने कहा कि अभी तक हमें बिजली की पुरानी व्यवस्था के अनुसार एक पावरलूम पर प्रतिमाह 70-75 रुपये का बिल चुकाना पड़ता था, लेकिन सरकार ने नए नियम बनाकर इस व्यवस्था को खत्म कर दिया है. वहीं नई व्यवस्था लागू होने के बाद कई गुना बिजली का बिल देना पड़ेगा, जो कि फिलहाल उनके बस बात नहीं है.
बुनकरों ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान बढ़ी बिजली की दरें बुनकर समाज की कमर तोड़ देगी. वहीं महामारी की मार झेल रहे बुनकरों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से फ्लैट रेट पर बिजली देने की गुहार लगाई है. लोक समिति के संयोजक नंदलाल मास्टर ने कहा कि बनारस के बुनकर पिछले कई दिन से मुर्री बन्द करके विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.