उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब में हुआ शांतिपूर्ण मतदान - बार एसोसिएशन राजातालाब

वाराणसी जिले में सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच बार एसोसिएशन राजातालाब का वार्षिक चुनाव के लिए मदतान हुआ. इस बार अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए तीन-तीन लोग मैदान मे हैं.

बार एसोसिएशन राजातालाब
बार एसोसिएशन राजातालाब

By

Published : Dec 15, 2020, 3:22 AM IST

वाराणासीः तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब के वार्षिक चुनाव के लिए सोमवार सुबह 9 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ. मतदान के लिए तीन बूथ बनाये गए थे, जिस पर अधिवक्ता शांतिपूर्ण मतदान कर रहे किए. वहीं दोपहर एक बजे तक 1530, मतों में से 415, मत पड़ चुके थे.

16 दिसंबर को होगी गिनती
मतदान के लिए जा रहे अधिवक्ताओं से प्रत्यासी हाथ जोड़कर अपने पक्ष में मतदान के लिए निवेदन कर रहे थे. इस अवसर पर पर्यवेक्षक के रूप में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य हरिशंकर सिंह, बनारस बार के पूर्व अध्यक्ष केशव राय और राम मूरत यादव मौजूद रहे. वहीं संचालन समिति के प्रदीप सिंह उपस्थित रहे. मतों की गिनती 16 दिसंबर को होगी.

अध्यक्ष और महामंत्री की त्रिकोणीय लड़ाई
तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब में अध्यक्ष और महामंत्री पद पर त्रिकोणीय लड़ाई है. अध्यक्ष पद के लिए तीन दावेदार दिनेश कुमार शर्मा, राम जी और चन्द्रशेखर उपाध्याय हैं. वहीं महामंत्री के लिए विजय कुमार भारती, नंदकिशोर सिंह और धीरेंद्र प्रताप सिंह के बीच कड़ा मुकाबला है.

ये हुए निरर्विरोध
बरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रेम सागर पाठक, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश सिंह, कोषाध्यक्ष जय सिंह, सहायक सचिव प्रशासन अमित प्रताप सिंह, पुस्तकालय मंत्री रामचन्द्र सिंह, आय-व्यय निरीक्षक आशीष द्विवेदी, संयुक्त सचिव प्रशासन राजन सिंह चौहान, और सदस्य वरिष्ठ प्रबंध समिति संदीप कुमार पांडेय निर्विरोध निर्वाचित हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details