उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PM Modi के खिलाफ चुनाव लड़ चुके विनोद यादव अब लड़ेंगे राष्ट्रपति चुनाव, नंंदी का पूजन कर दिल्ली रवाना - presidential election latest news

जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एक ओर जहां बीजपी और विपक्षी दलों ने प्रत्याशी उतार दिए हैं तो वहीं कई निर्दलीय दावेदार भी चुनाव लड़ने के लिए सामने आ रहे हैं. ऐसे ही एक दावेदार गुरुवार को वाराणसी से दिल्ली के लिए रवाना हुए. पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी में चुनाव लड़ चुके यह दावेदार आखिर कौन है, चुनाव लड़ने के लिए इनका क्या दावा है चलिए जानते हैं.

Etv bharat
PM Modi के खिलाफ चुनाव हार चुके विनोद यादव लड़ेंगे राष्ट्रपति चुनाव, बैलगाड़ी से दिल्ली रवाना

By

Published : Jun 23, 2022, 3:34 PM IST

वाराणसीः देश के राष्ट्रपति पद के लिए 18 जुलाई को मतदान होना है. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. बीजेपी समेत विपक्षी दलों ने अपने-अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. ऐसे में कई निर्दलीय दावेदार भी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए पहुंच रहे हैं. इन्ही दावेदारों में एक हैं वाराणसी के विनोद कुमार यादव. चंदौली के किसान जय यादव के पुत्र विनोद कुमार यादव गुरुवार को नंदी का आशीर्वाद लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए. वह क्षेत्र पंचायत सदस्य से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ तक चुनाव लड़ चुके है.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए 29 जून को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है. एक ओर बीजेपी ने जहां द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं विपक्ष ने यशवंत सिन्हा को उम्मीदवार घोषित किया है. इस दौरान कई निर्दलीय दावेदार भी सामने आ रहे हैं. ऐसे में विनोद यादव भी राष्ट्रपति चुनाव के लिए दावेदारी कर रहे हैं. उनका दावा है कि चुनाव के लिए उनके पास पर्याप्त समर्थन है. वह 25 जून को नामांकन दाखिल करेंगे.

वाराणसी से विनोद कुमार यादव राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए दिल्ली रवाना हो गए.

विनोद यादव ने गिरजाघर चौराहे पर स्थापित नंदी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बैलगाड़ी से लहुराबीर स्थित आजाद पार्क तक यात्रा की. लहुराबीर स्थित चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद वह नामांकन दाखिल करने के लिए समर्थकों के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए. उन्होंने ईटीवी भारत की टीम को बताया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मंत्री रवींद्र जयसवाल के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं. प्रधान, ग्राम पंचायत समेत वह अब तक कुल नौ चुनाव लड़ चुके हैं. उन्हें हर चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. अब वह राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सपने में भगवान भोलेनाथ आए थे, उनसे कहा कि मैंने गुजरात से नरेंद्र मोदी को पीएम बनने के लिए दिल्ली भेजा है, तुम दिल्ली जाओ वहां राष्ट्रपति बनकर देश की सेवा करो. इस सपने को पूरा करने के लिए ही दिल्ली जा रहा हूं. उम्मीद है कि इस बार राष्ट्रपति बन जाऊंगा. उन्होंने दावा किया कि कई राज्यों के सांसदों से उन्हें पर्याप्त समर्थन मिला है. उन्होंने यह भी कहा राष्ट्रपति चुनाव के नामांकन के बाद वह पीएम मोदी से समर्थन मांगने जाएंगे. साथ ही सीएम योगी से भी समर्थन मांगेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details