वाराणसीः धर्म और अध्यात्म की नगरी कही जाने वाली काशी को नवरात्र के दिनों में मिनी बंगाल कहा जाता है. अगर बंगाल की बात करें तो बनारस में बंगाल की सारी परंपराओं का निर्वहन किया जाता है. इसी के तहत रविवार को वाराणसी में बंगाली समाज ने कोलकाता की परंपरा अनुसार 'विजया सम्मिलनी' उत्सव का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय कलाकार हरेकृष्ण हलदार ने श्री खोल वादन की प्रस्तुति दी.
'विजया सम्मिलनी' उत्सव का आयोजन
जिले के बंगाली टोला इंटर कॉलेज में बंगीय समाज ने बंगाली परंपरा के अनुसार 'विजया सम्मिलनी' कार्यक्रम आयोजित किया. यह कार्यक्रम नवरात्र के बाद आयोजित किया जाता है. कार्यक्रम में सुप्रभात कलाकारों ने ढाक-ढोल के माध्यम से शानदार प्रस्तुति दी. वहीं इस शानदार प्रस्तुति से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए.