उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जलस्तर बढ़ने से विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती का स्थल बदला - Ganga Seva Nidhi

वाराणसी में गंगा का जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है, जिसके कारण दशाश्वमेध घाट पर संध्याकालीन होने वाली गंगा आरती का स्थान बदला गया है.

विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती
विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती

By

Published : Jul 26, 2022, 10:40 PM IST

वाराणसी: पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश की वजह से वाराणसी में भी गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसके चलते मां गंगा का जलस्तर उस स्थान पर पहुंच गया, जहां पर प्रतिदिन मां भागीरथी की आरती की जाती है. इसलिए मंगलवार को दशाश्वमेध घाट पर संध्याकालीन होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती को दूसरे स्थान पर किया गया.

गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है, जिसकी वजह से दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती का स्थल बदला गया है. जैसे-जैसे गंगा का जलस्तर बढ़ता है. वैसे-वैसे आरती का स्थान पीछे होता जाता है. जलस्तर बढ़ने से आरती करने में भी काफी दिक्कत होती है.

विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती का स्थल बदला

यह भी पढ़ें- पूर्वांचल विद्युत वितरण के एमडी की बड़ी कार्रवाई, लापरवाही के चलते इन्हें किया निलंबित

सुशांत मिश्रा ने कहा कि सावन का महीना चल रहा है. काफी संख्या में दर्शनार्थियों की भीड़ यहां जुट रही है. घाट पर स्थान कम होता है फिर भी मां की गंगा की आरती की जाती है. हर जगह श्रद्धालुओं का जनसैलाब हर हर महादेव और जय मां गंगे के उद्घोष से गूंज उठता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details