वाराणसी:हम बनारसी हैं भइया, इतना जल्दी ना सुधरब...अगर आप भी कभी बनारस आए होंगे तो बनारस की सड़कों पर बेपरवाह होकर गाड़ियों से फर्राटा भर रहे लोगों को देखकर आपके मन में भी यह बात जरूर आई होगी. आखिर बनारसी नियमों को लेकर इतने लापरवाह क्यों हैं? बिना हेलमेट गाड़ी चलाना, नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करना या फिर नो व्हीकल जोन में गाड़ी लेकर घुस जाना, यह तो बनारस के लोगों की पहचान है भाई. लेकिन, बनारसियों की यह लापरवाही और बिंदास अंदाज ट्रैफिक पुलिस के लिए बड़ा ही अच्छा साबित हो रहा है. शायद यही वजह है कि 2020 में लॉकडाउन के बाद भी ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले बनारसियों ने ट्रैफिक पुलिस विभाग को करोड़पति बना दिया. ये बात खुद ट्रैफिक पुलिस विभाग के अधिकारी कह रहे हैं.
दरअसल, 2020 में ट्रैफिक पुलिस विभाग ने बनारसियों के चालान काट कर एक करोड़ से ज्यादा का राजस्व वसूला है. निश्चित ही अपने आप में यह रिकॉर्ड भी है और बनारसियों की बेपरवाह और बिंदास अंदाज का जीता जागता उदाहरण भी है.
नवंबर तक वसूले एक करोड़ से ज्यादा रुपये
ट्रैफिक पुलिस विभाग बनारस में हमेशा से ही ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर वसूली को लेकर प्रदेश में अव्वल साबित होता रहा है. इसकी बड़ी वजह कहीं ना कहीं से बनारस के लोगों का बेपरवाह और गैर जिम्मेदाराना तरीका है. बिना हेलमेट गाड़ी चलाने से लेकर सड़क पर अन्य ट्रैफिक नियमों को लेकर लापरवाह होना ट्रैफिक पुलिस को हर बार मौका देता है. इस बार भी नवंबर महीने तक ट्रैफिक पुलिस विभाग ने एक करोड़ एक लाख सत्तर हजार तीन सौ रुपये का जुर्माना बनारसियों से वसूला है.