उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Varanasi News : युवक को खुले में शौच करना पड़ा महंगा, नगर निगम ने काटा चालान

वाराणसी में जी20 सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर है. ऐसे में नगर निगम और प्रशासनिक अधिकारी शहर को चमकाने में जुटे हुए हैं. इसी बीच नगर निगम द्वारा खुले में शौच करने वाले एक युवक का चालान करना चर्चा का विषय बन गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 7, 2023, 7:55 AM IST

वाराणसी :वाराणसी में जी20 सम्मेलन का आयोजन अप्रैल के महीने में किया जाना है. इसको लेकर नगर निगम प्रशासन एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत शहर में अवैध निर्माण एवं सुंदरीकरण किए जा रहे हैं. इस दौरान शहर में अतिक्रमण एवं गंदगी करने वालों पर अभियान चलाकर जुर्माना लगाया जा रहा है. अब लोगों पर सार्वजनिक स्थानों पर मूत्र विसर्जन करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है. वाराणसी में गुरुवार को चेतगंज क्षेत्र में एक व्यक्ति पर ₹100 का जुर्माना नगर निगम द्वारा काटा गया है. इस जुर्माने के काटने के बाद लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

वाराणसी के चेतगंज चौराहे पर मूत्र विसर्जन करते हुए नगर-निगम के अधिकारियों ने एक युवक को पकड़ा. जिस पर 100 रुपये का चालान किया गया है. साथ ही सख्त हिदायत दी गई की आगे से पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. युवक का चालान कटने के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है. स्थानीय लोगों की मानें तो क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में यूनिरल घर (पेशाब घर) न होने के कारण लोग सड़क या गली में किसी कोने में करने के लिए मजबूर होते हैं.

पेशाब घर न होने से बाहरी लोगों को होती है परेशानी : धर्म एवं अध्यात्म की नगरी काशी एवं पूर्वांचल की सबसे बड़ी मंडी होने के कारण यहां से देश-विदेश से पर्यटक एवं व्यापारी आते हैं. इसके बावजूद यहां पर्याप्त मात्रा में पेशाब घर नही हैं. ऐसे में लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वाराणसी शहर में वैसे तो कई जगह सार्वजनिक शौचालय है, लेकिन अभी कई स्थानों पर अतिरिक्त व्यवस्था की जरूरत है. बहरहाल लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. नगर निगम द्वारा की गई इस कार्रवाई से लोगों के कहना है कि पहले नगर निगम द्वारा पर्याप्त मात्रा में पेशाब घर बनवाना चाहिए फिर चालान करने चाहिए.

वहीं नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि यह कोई नया नियम नहीं लागू किया गया है. यह नगर निगम का काफी पुराना कानून है. G-20 समिट को लेकर काशी में काफी सक्रियता बढ़ गई है. नगर निगम की टीम शहर को चमकाने और सुंदर बनाने पर लगी है. इसी बीच कुछ लोग गंदगी फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. अब जो भी ऐसा कृत्य करेगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : जेईई मेंस परीक्षा में रसायन व गणित के सवालों ने छात्रों को उलझाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details