वाराणसी : जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नगर निगम ने बड़े पैमाने पर सैनिटाइजेशन अभियान शुरू किया है. नगर निगम ने शहर के सभी 90 वार्डों में सैनिटाइजेशन कराने का फैसला किया है. वाराणसी में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. बुधवार को वर्ष 2021 में सबसे अधिक 93 मरीज मिले हैं.
हरी झंडी दिखा किया रवाना
नगर निगम के अपर नगर आयुक्त और नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर सैनिटाइजेशन टीम को रवाना किया. इस दौरान उपस्थित अपर नगर आयुक्त देवी दयाल वर्मा ने लोगों को बताया कि वृहद सैनिटाइजेशन अभियान की शरूआत की गई है. पहले भी यह अभियान चल रहा था लेकिन इसे अब बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पहले हैण्ड सैनिटाइजेशन मशीन, फिर बड़ी मशीनें और उसके बाद हम फायर सर्विस की भी मदद लेंगे. इस तरह से हम सभी 90 वार्ड और नए जुड़ने वाले इलाकों को भी इस सैनिटाइजेशन में कवर करेंगे.