वाराणसी:जिले में नगर निगम के एक पहल की चर्चा पूरे शहर में है, क्योंकि अब तक पैसा, मकान, जमीन, दान के बारे में सुना था. लेकिन अब जिले में जूता और चप्पल दान करने का मौका दिया जा रहा है. नगर निगम अब सफाई के साथ-साथ आपके पुराने जूते और चप्पलों की भी जिम्मेदारी ले रहा है.
वाराणसी: घरों के अब पुराने जूते-चप्पलों को जमा करेगा नगर निगम, जानें क्या है वजह - varanasi municipal corporation
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नगर निगम ने 'वाराणसी नगर निगम की पहल' नाम से गरीबों के लिए एक पहल की है. इसके तहत गरीबों को जूते चप्पल दिए जाएंगे और साथ ही इससे शहर में कचरा भी फैलना कम होगा.
'वाराणसी नगर निगम की पहल' की हुई शुरुआत.
इसे भी पढ़ें-बीएचयू के भारत कला भवन में लगाई गई पेंटिंग प्रदर्शनी, 6 फरवरी तक चलेगी
नगर निगम ने बाकायदा एक जूते चप्पल का टीन का बॉक्स बनवाया है, जिसमें स्थानीय नागरिक जो अपने पुराने जूते चप्पल फेंक देते है. वह यहां पर आकर इस बॉक्स में दान कर सकते है. बाद में जूतों की संख्या अधिक हो जाने पर इस बॉक्स को खोल कर एक एनजीओ को दे दिया जाएगा. एनजीओ उसे रिफ्रेश करवा करके जरूरतमंदों को दान दे देंगी.
-लोकेश कुमार जैन, अधिशाषी अभियंता नगर निगम