उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IIT BHU में देर रात छात्रों का हंगामा, मेस संचालक को गेट तक घसीटा - रामानुजम हॉस्टल

वाराणसी आईआईटी बीएचयू के हॉस्टल में भोजन को लेकर छात्रों ने जमकर हंगामा किया. इसके साथ ही छात्र मेस संचलाक को हॉस्टल के गेट तक घसीट ले गए, जिसका सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है.

आईआईटी बीएचयू में
आईआईटी बीएचयू में

By

Published : Apr 24, 2023, 4:40 PM IST

आईआईटी बीएचयू में मेस संचलाक से विवाद का सीसीटीवा आया सामने.

वाराणसी:आईआईटी बीएचयू में रविवार की रात बाहरी लड़कों ने खाना न मिलने पर मेस में जमकर हंगामा किया. हंगामे का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. वायरल सीसीटीवी फुटेज में रामानुजम हॉस्टल के मेस संचालक से छात्र मारपीट के लिए भी उतारू हो गए. इसके साथ ही जमकर मेस में तोड़फोड़ की गई. छात्रों के हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

रामानुजम हॉस्टल के मेस संचालक रवि प्रकाश ने बताया कि यहां छात्रावास में आए दिन इस तरह की घटना होती रहती हैं. रविवार की रात में कुछ लड़के यहां आकर खाना मांगने लगे. जिस पर उन्होंने कहा कि यहां बाहरी छात्रों के लिए खाना उपलब्ध नहीं है. इस बाद से नाराज बाहरी छात्रों ने तोड़फोड़ करने लगे. विरोध करने पर बाहरी छात्रों ने उनके साथ मारपीट करने का प्रयास करते उन्हें पकड़ कर गेट तक लेकर चले गए. जिसके बाद मेस संचालक ने मामले की लिखित शिकायत लंका थाने में की. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया.

इस मामले में लंका थाना अध्यक्ष अश्वनी पांडे ने बताया कि आईआईटी बीएचयू परिसर के एक हॉस्टल में मेस चलाने वाले ने संचालक ने लिखित शिकायत दी है. उसके साथ ही एक सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया है. पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- अतीक अहमद के जमींदोज हो चुके कार्यालय में मिला खून से सना दुपट्टा, फॉरेंसिक टीम ने शुरू की जांच

यह भी पढ़ें- बनारस में PM Modi का सपना जल्द होने वाल है पूरा, जानिए क्या है प्रधानमंत्री का सपना

ABOUT THE AUTHOR

...view details