वाराणसी:आईआईटी बीएचयू में रविवार की रात बाहरी लड़कों ने खाना न मिलने पर मेस में जमकर हंगामा किया. हंगामे का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. वायरल सीसीटीवी फुटेज में रामानुजम हॉस्टल के मेस संचालक से छात्र मारपीट के लिए भी उतारू हो गए. इसके साथ ही जमकर मेस में तोड़फोड़ की गई. छात्रों के हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
रामानुजम हॉस्टल के मेस संचालक रवि प्रकाश ने बताया कि यहां छात्रावास में आए दिन इस तरह की घटना होती रहती हैं. रविवार की रात में कुछ लड़के यहां आकर खाना मांगने लगे. जिस पर उन्होंने कहा कि यहां बाहरी छात्रों के लिए खाना उपलब्ध नहीं है. इस बाद से नाराज बाहरी छात्रों ने तोड़फोड़ करने लगे. विरोध करने पर बाहरी छात्रों ने उनके साथ मारपीट करने का प्रयास करते उन्हें पकड़ कर गेट तक लेकर चले गए. जिसके बाद मेस संचालक ने मामले की लिखित शिकायत लंका थाने में की. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया.