वाराणसीःचोर आम घरों में हाथ साफ करने के बाद अब भगवान के घर को भी नहीं छोड़ रहें है. धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी जहां लोग भगवान के दर्शन के लिए देश दुनिया से आते हैं. वहीं, मंदिरों के इस शहर में एक ऐसे ही मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है. गुरुवार की रात शातिर चोरों ने मंदिर की दान पेटिका में रखे रुपए पर हाथ साफ कर दिया.
Varanasi Dih Baba Temple से चोरों ने पार की 10 दान पेटियों की नकदी, सीसीटीवी की फुटेज भी ले गए - Thief absconded with cash
वाराणसी डीह बाबा मंदिर (Varanasi Dih Baba Temple) की दान पेटियों में रखे नकदी को चोरों साफ कर दिया है. साथ ही मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर भी उठा ले गए.
शिवपुर थाना क्षेत्र के बसहीं स्थित अशोकपुरम कॉलोनी स्थित डीह बाबा मंदिर की दान पेटिका तोड़कर चोर उसमें रखी नकदी उड़ा ले गए. मंदिर के पुजारी विनोद कुमार दूबे ने बताया कि चोरों ने एक नहीं मंदिर की 10 दान पेटिका में रखे रुपयों पर हाथ साफ किया है. साथ ही चोर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को भी उखाड़ ले गए हैं. इन सभी दान पेटियों में श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए रुपए रखे थे. पुजारी के मुताबिक चोर करीब तीन लाख की नकदी ले गए हैं. साथ ही कहा कि क्षेत्र में अक्सर चोरी होती रहती है, लेकिन धार्मिक स्थल को भी न छोड़ना अत्यधिक दयनीय स्थिति हो गई है. मंदिर में चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. पुलिस चोरी की घटना के बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.
मंदिर में चोरी की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. वहीं, क्षेत्र के रहने वाले अजय श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस रात में गश्त नहीं करती है. उन्होंने बताया कि अशोकपुरम कॉलोनी में कुल तीन जगहों पर सरस्वती पूजा का आयोजन भी हुआ था. यहां मंदिर में गुरुवार की रात 10 बजे तक खिचड़ी बांटी गई थी. साथ ही यहां मंदिर में सुरक्षा के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं है.
यह भी पढ़ें- Murder in Raibareli : एयरफोर्स के पूर्व कर्मचारी का शव पेड़ से लटका मिला