वाराणसीः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मियों के समस्याओं के निस्तारण न होने के संबंध में शनिवार को अर्दली बाजार स्थित शिक्षक संघ कार्यालय में बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला विद्यालय निरीक्षक को जिले से संबंधित 9 सूत्रीय मांगों की सूची दी जाएगी. लिखित रूप से आश्वासन नहीं देने पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षक 15 मार्च को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना देंगे.
9 सूत्रीय रखी है मांगे
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने किया और संचालन जिलामंत्री दिनेश सिंह ने किया. वहीं शिक्षकों की मांग है कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय स्तर पर लंबित शिक्षकों की पदोन्नति, विभिन्न अवशेष चयन वेतनमान, संबंधित विभागीय कार्यवाही की सूची उपलब्ध कराने समेत 9 सूत्रीय विभिन्न मांगों को रखा गया है.