उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सामान्य हो रही हैं व्यवस्थाएं, अफवाहों से दूर रहें : डॉ. नीलकंठ तिवारी - वर्चुअल संवाद

उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के वार्ड अध्यक्ष और वार्ड सचिवों से कोरोना महामारी के संबंध में मंगलवार को वर्चुअल संवाद किया. इस दौरान मंत्री ने क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते पैदा हुए हालात की वजह से लोगों को हो रही परेशानियों चर्चा की.

पर्यटन मंत्री
पर्यटन मंत्री

By

Published : Apr 21, 2021, 9:33 AM IST

वाराणसी : उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के वार्ड अध्यक्ष और वार्ड सचिवों से कोरोना महामारी के संबंध में मंगलवार को वर्चुअल संवाद किया. इस दौरान मंत्री ने क्षेत्र में कोरोना को लेकर हो रही परेशानियों की समीक्षा की और सभी लोगों के समस्याओं का भी समाधान बताया. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि व्यवस्थाएं धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं, सभी से आग्रह हैं कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहें.

वर्चुअल संवाद करते पर्यटन मंत्री.
संक्रमितों के लिए जल्द उपलब्ध होगा मेडिसिन किट

डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि हम सभी लगातार सीएम योगी के संपर्क में हैं उन्हें काशी की स्थिति से अवगत करा रहे हैं. सभी समस्याओं का समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए जल्द ही एक मेडिसिन किट उपलब्ध होगी. जिसमें उनके लिए आवश्यक दवाइयां उपलब्ध रहेंगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद में ऑक्सीजन की आपूर्ति को भी पहले से दोगना किया जा रहा है. इस आपत्ति काल में जिन मरीजों के पास कोविड जांच रिपोर्ट नहीं है, उनके तत्काल उपचार के लिए कबीरचौरा अस्पताल में 100 बेड की क्षमता का होर्डिंग एरिया बनाया गया है. जल्द ही 100 बेड क्षमता का एक और होर्डिंग एरिया उपलब्ध होगा.

वर्चुअल संवाद में जुड़े क्षेत्र के वार्ड अध्यक्ष और वार्ड सचिव
एक्सपर्ट से सलाह कर लगवाएं रेमेडिसिविर इंजेक्शन

डॉ. तिवारी ने बताया कि रेमेडिसिविर इंजेक्शन की करीब 1500 डोज जनपद में पहुंच चुकी है. काफी मात्रा में इंजेक्शन और जरूरी दवाइयां आ रही हैं, लेकिन रेमेडिसिविर इंजेक्शन के घातक प्रभाव को देखते हुए बिना एक्सपर्ट चिकित्सक के परामर्श के न लगवाए. इस दौरान टीकाकरण के क्रम में उन्होंने 1 मई से समस्त 18 साल से ऊपर के नागरिकों को वैक्सीन अवश्य लगवाने की अपील की.


'आपका सुरक्षित रहना, बल प्रदान करता है'

डॉ. तिवारी ने प्रत्येक वार्ड अध्यक्ष और सचिवों से उनके वार्डों में कोरोना संक्रमित मरीजों से फोन से बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन करने पर जोर डाला. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकर्ताओं का स्वस्थ रहना ही उन्हें बल देता है, इसलिए हर वक्त सतर्क रहें. इस वार्ता में मुख्य रूप से महानगर उपाध्यक्ष डॉ. आलोक श्रीवास्तव, महानगर मंत्री डॉ. हरी केशरी, मंडल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्रा, संदीप चौरसिया और गोपाल गुप्ता उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details