वाराणसी : उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के वार्ड अध्यक्ष और वार्ड सचिवों से कोरोना महामारी के संबंध में मंगलवार को वर्चुअल संवाद किया. इस दौरान मंत्री ने क्षेत्र में कोरोना को लेकर हो रही परेशानियों की समीक्षा की और सभी लोगों के समस्याओं का भी समाधान बताया. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि व्यवस्थाएं धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं, सभी से आग्रह हैं कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहें.
डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि हम सभी लगातार सीएम योगी के संपर्क में हैं उन्हें काशी की स्थिति से अवगत करा रहे हैं. सभी समस्याओं का समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए जल्द ही एक मेडिसिन किट उपलब्ध होगी. जिसमें उनके लिए आवश्यक दवाइयां उपलब्ध रहेंगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद में ऑक्सीजन की आपूर्ति को भी पहले से दोगना किया जा रहा है. इस आपत्ति काल में जिन मरीजों के पास कोविड जांच रिपोर्ट नहीं है, उनके तत्काल उपचार के लिए कबीरचौरा अस्पताल में 100 बेड की क्षमता का होर्डिंग एरिया बनाया गया है. जल्द ही 100 बेड क्षमता का एक और होर्डिंग एरिया उपलब्ध होगा.