वाराणसी :भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र देश को मजबूती प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि किसानों को पेंशन देने के लिए सरकार फिजूल खर्च कम करेगी.
देश को मजबूती देने वाला है बीजेपी का संकल्प पत्र :डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय - mahendra nath pandey
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र देश को मजबूती प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि यह देश की पहली सरकार है, जिसने अपने संकल्प पत्र के वादों को पूरा किया है.
बीजेपी के संकल्प पत्र पर प्रतिक्रिया देते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महन्द्र नाथ पांडेय
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रवाद को मजबूती देते हुए और राष्ट्रवाद को राष्ट्र की प्रगति का सबसे बड़ा आधार मानते हुए यह घोषणा पत्र जनता को समर्पित है. उन्होंने कहा कि विकास परक, लोककल्याण परक और देश को मजबूती देने वाला हमारा संकल्प पत्र है. उन्होंने कहा कि आज तक हमने संकल्प पत्र में जो भी वादें किए हैं, उसे जरूर पूरा किया है. यह देश की पहली सरकार है, जिसने अपने संकल्प पत्र के वादों को पूरा किया है.